रूद्रपुर 08 जनवरी- जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारित करना ही जन सुनवाई दिवस का मुख्य उद्देश्य है, इसलिए सभी अधिकारी जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने प्रत्येक सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए।
प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हस्तानान्तरित की गई समस्याओं निराकरण करते हुए कृत कार्यवाही से सम्बन्धित फरियादियों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण में हीलावली बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये ताकि स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े।
आज जन सुनवाई दिवस में 27 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गई जिसमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जन सुनवाई दिवस में मुख्तः ग्राम झुननीमजरा गदरपुर निवासी सतनाम चन्द द्वारा पट्टेदार द्वारा भूमि विक्रय किये जाने के कारण पट्टा निरस्त करने के सम्बन्ध में, भागवती, शान्ति, सुशीला द्वारा पट्टे आवंटन के सम्बन्ध में, बसन्त गार्डन किशनपुर निवासी सरदार भजन सिंह द्वारा गार्डन के प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, गदरपुर निवासी पुष्पा द्वारा भूमि की लीज नवीनीकृत करने के सम्बन्ध में, कैलाखेड़ा निवासी कश्मीर सिंह द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन हड़पने के सम्बन्ध में, सिकैनिया गदरपुर निवासी संजय कुमार द्वारा भूमि पट्टे का निस्तारीकरण के सम्बन्ध में, अनजानिया किच्छा निवासी कुसुम व तारावती द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में, नानकमत्ता निवासी सुखवीर सिंह द्वारा विरासतन शस्त्र लाईसेन्स की स्वीकृति के सम्बन्ध में, चाॅदा निवासी कुलदीप कौर व हरमनप्रीत ने भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज।
जन सुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रताप सिंह शाह, एसएलओ एनएस नबियाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी अनिल शर्मा सहित अधिकारी व फरियादी आदि उपस्थित थे।
-------
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।