Recent Update
Print
09-01-2018
Under Section/Module : News
जिला मुख्यालय, तहसील/ब्लाॅक मुख्यालयों सहित स्थानीय निकायों में लोगो को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भव्य तरीके से मनाया जाना सुनिश्चित करें (अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह)
Publish Date: 09-01-2018

रूद्रपुर 08 जनवरी- जिला मुख्यालय, तहसील/ब्लाॅक मुख्यालयों सहित स्थानीय निकायों में लोगो को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भव्य तरीके से मनाया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त मतदेय स्थलों मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी मतदाता दिवस का आयोजन करने व शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये ताकि लोग जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग प्राथमिकता से कर सकें। उन्होंने समस्त बीएलओ/सुपरवाईज़रों को मतदाता दिवस पर अनिवार्य रूप से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता दिवस पर सम्बन्धित बूथों पर अनुपस्थित पाये जाने वाले बीएलओ/सुपरवाईजरों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बीएलओ/सुपरवाईजरों को पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जनपद के सभी राजकीय/अर्द्ध राजकीय कार्यालयों/स्थानीय निकायों/शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम किये जायेंगे तथा प्रभात फैरी का आयोजन प्रातः09 बजे से किया जायेगा। जनपद मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत जनपद मुख्यालय में प्रभात रैली का आयोजन प्रातः 09 बजे इन्दिरा गाॅधी चैक से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेडियम पर समाप्त होगी। क्रीड़ा विभाग द्वारा क्रोस कण्ट्री रेस का आयोजित किये जाने के साथ ही ताईक्वाण्डों व बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 01 जनवरी 2000 को जन्में (मिलेनियम) वोटरों तथा राज्य से नेशनल इलैक्शन क्विज प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर जनपद का नाम रोशन करने वाले विजय प्रतिभागियो को सम्मानित किया जायेगा। नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा मतदाता प्रदर्शनी, डिबेट, नुक्कड़ नाटक, युवा संसद, गीत संगीत, स्लोगन/पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायेंगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. पीएन सिंह, उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.अखिलेेश मिश्रा, तहसीलदार डाॅ.अमृता शर्मा, खीम सिंह बिष्ट, शेर सिंह ग्वाल, गौपालराम, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
-------
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
- 21-04-2018 - मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने नगर में अतिक्रमण हटाने हेतु चल रही तैयारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी - (Under Section/Module :News)
- 21-04-2018 - रूद्रपुर 20 अप्रैल 2018- निःस्वार्थ भाव से पूरी ईमानदारी, निष्ठा व पारदर्शिता से कार्य करने पर अपने आप को सकून मिलता है। (Under Section/Module :News)
- 21-04-2018 - रूद्रपुर 20 अप्रैल 2018- वाहन चालकों में सौक एवं खौफ से यातायात के नियमों का शतप्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें (Under Section/Module :News)
- 21-04-2018 - 18 अप्रेल तक गेहूं खरीद योजना के तहत जनपद में स्थापित विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा कुल 8068.030 मी0 टन गेंहूं की खरीद की जा चुकी है। (Under Section/Module :News)
- 21-04-2018 - रूद्रपुर 20 अप्रेल- प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आज गैस सर्विस रूद्रपुर के तत्वाधान में दानपुर पंचायत भवन रूद्रपुर में केैम्प आयोजित किया गया। (Under Section/Module :News)
- 20-04-2018 - रूद्रपुर 20 अप्रैल 2018- माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर निगम रूद्रपुर, नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका खटीमा तथा किच्छा की आपत्तियाॅ जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सुनी गयी। (Under Section/Module :News)
- 19-04-2018 - सड़क निर्माण कार्य से यदि किसी व्यक्ति के आवास या घर को गैर कानूनी नुकसान पहुॅचा है तो वे नुकसान की भरपाई हेतु कंज्यूमर कोर्ट आदि में क्लेम के लिए दावा कर सकता है (Under Section/Module :News)
- 19-04-2018 - केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा नें डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की (Under Section/Module :News)
- 18-04-2018 - जनपद प्रभारी एवं वित्त,संसदीय कार्य,पेयजल स्वच्छता मंत्री प्रकाश पंत 19 अप्रेल(गुरूवार)को सडक मार्ग द्वारा हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11 बजे रूद्रपुर पहुचेंगे (Under Section/Module :News)
- 18-04-2018 - रूद्रपुर 18 अप्रैल 2018- जनपद में 14 अप्रैल से आयोजित हो रहे तथा 05 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आज स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया तथा जनपद के सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाये गये। (Under Section/Module :News)
- 18-04-2018 - रूद्रपुर 17 अप्रैल 2018- मेरा गाॅव-मेरा गौरव योजना के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य, सहकारिता व जीबी पन्त विश्व विद्यालय के डायरेक्टर्स एवं प्रोफेसर्स के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली। (Under Section/Module :News)
- 17-04-2018 - तहसील परिसर गदरपुर में 24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सांय 04 बजे तक एक निःशुल्क विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। (Under Section/Module :News)
- 17-04-2018 - रूद्रपुर 17 अप्रैल 2018- सिडकुल स्थित ब्रिटानियाॅ चैक पहुॅचकर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने टीवीएस कम्पनी द्वारा सीएसआर मद से 9.50 लाख रूपये की लागत से निर्मित यात्री शेड का लोकार्पण किया। (Under Section/Module :News)
- 17-04-2018 - बाजपुर 16 अप्रैल 2018- सांसद आदर्श ग्राम की तर्ज पर महेशपुरा को जिला आदर्श ग्राम बनाने की पहल जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल द्वारा कर दी गई है। (Under Section/Module :News)
- 16-04-2018 - रूद्रपुर 16 अप्रैल 2018- पैदल स्थलीय निरीक्षण (Under Section/Module :News)
- 16-04-2018 - रूद्रपुर 16 मार्च 2018- स्थानीय स्तर की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े। इसलिए सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, स्थानीय स्तर की समयस्याओं का मौके पर ही जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। (Under Section/Module :News)
- 16-04-2018 - रूद्रपुर 14 अपे्रल 2018- बाबा साहेब डाॅ.भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान, जनपद स्तरीय कार्यक्रम/संगोष्टी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। (Under Section/Module :News)
- 16-04-2018 - रूद्रपुर 14 अपे्रल 2018- बाबा साहेब डाॅ.भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान, जनपद स्तरीय कार्यक्रम/संगोष्टी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। (Under Section/Module :News)
- 13-04-2018 - 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जायेगा (Under Section/Module :News)
- 13-04-2018 - रूद्रपुर 13 अपे्रल 2018- डाॅ.भीम राव बम्बेडकर जी की जयन्ती (Under Section/Module :News)